CAA को लेकर जबरदस्त सियासत चल रही है. जब ममता बनर्जी ने पूछा कि रमजान के वक्त केंद्र सरकार ने लागू क्यों किया तो स्मृति इरानी ने कह दिया कि ममता एक समुदाय को भड़का रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये मुसलमानों से कागज मांगने के संदेश हैं तो हिमंता बिस्वा ने उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी. देखें रिपोर्ट.