2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. लिहाजा विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में हुई. विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक के बाद 4 बातें साफ दिखीं. महंगाई, अडानी विवाद, झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना और जांच एजेंसियों का विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल. इन चार मुद्दों पर विपक्ष के नेता एकमत नजर आए.
The opposition bloc INDIA held its third meeting in Mumbai, announced a central coordination committee consisting of 13 members from its constituent parties. The alliance also passed a resolution to jointly contest the forthcoming Lok Sabha elections and said that seat-sharing talks between the member parties.