Sonia Gandhi in ED: सोनिया गांधी 12 बजे ईडी के दफ्तर में पेश होंगी. राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर के लिए निकल चुके हैं. उधर, लोकसभा और राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. सांसदों ने राज्यसभा में प्लेकार्ड दिखाए, इसके बाद राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित हो गई. संसद भवन परिसर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ करेगा. इस मामले में राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है.
Sonia Gandhi will appear in ED's office at 12 noon. Rahul Gandhi has left for Congress office. On the other hand, there was a lot of uproar on this issue in Lok Sabha and Rajya Sabha also. Opposition protesting in parliament. Watch this video to know more.