scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्ष ने उठाया महंगाई का मुद्दा, संसद में GST पर कांग्रेस का प्रदर्शन

विपक्ष ने उठाया महंगाई का मुद्दा, संसद में GST पर कांग्रेस का प्रदर्शन

जीएसटी की दरों में बदलाव हुआ तो महंगाई की नई किस्त आ गई. कल से आटा से लेकर मटर तक महंगा हो गया. यही वजह है कि विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा जोरशोर से उठा दिया है. संसद में आज दूसरे दिन भी हंगामा होना तय है. महंगाई, GST बढ़ोत्तरी, अग्निपथ योजना पर विपक्ष ने कमर कस ली है. आज राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. कल आटा, चावल, पनीर, दही जैसी चीज़ों पर जीएसटी लगाए जाने का जबरदस्त विरोध हुआ. वहीं सरकार की इस कदम पर अपनी ही दलील है. पीएम मोदी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संसद में रणनीति को लेकर मंथन भी करेंगे. देखें ये वीडियो.

Opposition has geared up on inflation, GST hike, Agneepath scheme. Today Congress MPs along with Rahul Gandhi are protesting in the Parliament premises. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement