scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress की आपदा में विपक्ष को दिख रहा सियासी अवसर! देखें

Punjab Congress की आपदा में विपक्ष को दिख रहा सियासी अवसर! देखें

कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू की जंग से पंजाब में कांग्रेस का बेड़ा गर्क हो रहा है, तो वहीं विपक्ष पल पल की गतिविधियों पर नजरें गड़ाए है. आम आदमी पार्टी पार्टी के नेता बता रहे हैं कि साढ़े चार साल से सिर्फ कुर्सी के लिए कलह है, सरकार तो है ही नहीं. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना था कि सिर्फ कुर्सी छोड़ने से काम नहीं चलेगा, पंजाब की जनता से माफी भी मांगनी होगी. वहीं बीजेपी अमरिंदर को नहीं, बल्कि सिद्धू को निशाने पर ले रही है. बीजेपी कह रही है कि साढ़े चार साल में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, अब पंजाब की जनता कांग्रेस से किनारा कर लेगी. तो अकाली दल कह रहा है कि कांग्रेस सरकार की नाकामी का ठीकरा अमरिंदर पर फोड़ा जा रहा है.

The battle between Captain Amarinder Singh and Navjot Sidhu has intensified in Punjab. But the opposition is busy seeking an opportunity in this fight. Aam Aadmi Party is blaming Amarinder Singh for this discord. While BJP is targeting Sidhu over Captain's allegations. The Akali Dal is saying that Amarinder is being blamed for the failure of the Congress government.

Advertisement
Advertisement