scorecardresearch
 
Advertisement

इस्तीफा या माफी! Ripped Jeans पर बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए Tirath Singh Rawat

इस्तीफा या माफी! Ripped Jeans पर बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए Tirath Singh Rawat

तीरथ सिंह रावत का फटी जींस पर बयान संसद तक पहुंच गया. महिला राजनेताओँ ने तीरथ रावत की जमकर फजीहत की. महिलाओं ने ये भी पूछा लिया कि तीरथ सिंह रावत का आखिर ध्यान किधर था. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो यहां तक कह दिया कि लगता है तीरथ सिंह रावत को मुंहपका हो गया है.

Former BJP MP Tirath Singh Rawat triggered nationwide outrage after he said that women who wear ripped jeans send the wrong message to society and children. He was sworn in as the chief minister of Uttarakhand on March 10 in the aftermath of Trivendra Singh Rawat's resignation.

Advertisement
Advertisement