scorecardresearch
 
Advertisement

ओमप्रकाश राजभर से मिले ओवैसी, यूपी में बन रहे नए सियासी समीकरण?

ओमप्रकाश राजभर से मिले ओवैसी, यूपी में बन रहे नए सियासी समीकरण?

बंगाल की चुनावी जंग के लिए ओवैसी की पूरी प्लानिंग हो चुकी है. वैसे उनकी पार्टी हाल ही में बीते बिहार चुनाव में अपनी धमक दिखा चुकी है. AIMIM ने 5 विधानसभा सीटों पर कब्जा किया और अब तैयारी बंगाल की है. यानि ओवैसी की रणनीति मुस्लिम वोटरों पर दावा करने वाली ममता को मुश्किल में डाल सकती है. वही दूसरी ओर ओवैसी 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. वो छोटी पार्टियों के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने आज ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात भी की है. देखें वीडियो.

After Bihar, AIMIM leader Asaduddin Owaisi is looking to spread its wings in northern states. Asaduddin Owaisi today met Om Prakash Rajbhar, Suheldev Bhartiya Samaj Party (SBSP) chief at a Lucknow hotel. The meeting between the two leaders has triggered talks of alliance between the for the Assembly elections in Uttar Pradesh. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement