उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए AIMIM सांसद और नेता असदुदीन औवेसी को दो टूक चेतावनी दे दी कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के विरोध में एक और शाहीन बाग बनाने की धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी. कानपुर में एक बीजेपी के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगे हाथ अब्बाजान और चचाजान के अनुयायियों को भी कड़े शब्दो में कह दिया की माहौल खराब करने वालों से सरकार कड़ाई से निबटना जानती है. वहीं, कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी की किताब पर हंगामा बरपा है. हालांकि कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी की 304 पन्नों की किताब बाजार में नहीं आई है लेकिन बवाल मच गया है. देखें प्राइम टाइम.
In today's segment of Prime Time in 7 Minutes, the focus is on Yogi's warning to Owaisi and Manish Tiwari's book controversy. Watch video.