scorecardresearch
 
Advertisement

अफगानिस्तान में पाकिस्तान राज! करनाल में महापंचायत, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

अफगानिस्तान में पाकिस्तान राज! करनाल में महापंचायत, देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के डर्टी गेम की तस्वीरें जैसे-जैसे साफ हो रही हैं, वहां जनता विरोध में खड़ी हो रही है. पंजशीर में पाकिस्तान की दखल के खिलाफ आज काबुल की सड़कों पर जनआक्रोश फूटा. इस विद्रोह को दबाने के लिए तालिबान ने गोलियां चलायी और पत्रकारों और कैमरामैन को गिरफ्तार किया लेकिन पाकिस्तान और तालिबान के खिलाफ गुस्सा दबा नहीं. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा के करनाल में लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है. हजारों की तादाद में किसान करनाल के अनाज मंडी से निकले हैं और मिनी सेकेरेटारियट का घेराव किया. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.

The Taliban have reportedly arrested journalists and cameramen who were covering anti-Pakistan protests in Afghanistan’s capital city, Kabul. On the other side, farmers have intensified their protest at Haryana’s Karnal. Thousands of them are camping outside the mini secretariat. Watch prime time in 7 minutes.

Advertisement
Advertisement