scorecardresearch
 
Advertisement

'आने वाले 10-12 साल तक Congress का भविष्य अंधकार में', बोले अश्विनी कुमार

'आने वाले 10-12 साल तक Congress का भविष्य अंधकार में', बोले अश्विनी कुमार

अश्विनी कुमार ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. वो 46 सालों से इस पार्टी का हिस्सा थे. चंडीगढ़ में आयोजित आजतक के खास इवेंट पंचायत आजतक पंजाब में अश्विनी कुमार ने इसी बारे में बात की. उन्होंने कहा कि जब वो फैसला ले ही चुके थे तो उन्होंने जरूरत नहीं समझी पार्टी आलाकमान, सोनिया या राहुल गांधी से बात करने की. इन्होने इस पर एक शेर भी सुनाया. पुरानी कांग्रेस और नई कांग्रेस में क्या फर्क नजर आता है. ये सवाल पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि ये नई कांग्रेस जो बन रही है उसका भविष्य अंधकार में ही नजर आ रहा है, आने वाले 10-12 सालों तक कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय ही है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement