scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election: कोई 2 लाख तो किसी को 217 वोटों से म‍िली जीती, चर्चा में ये नाम

UP Election: कोई 2 लाख तो किसी को 217 वोटों से म‍िली जीती, चर्चा में ये नाम

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. बीजेपी को यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में शानदार जीत मिली है. इस बीच कई ऐसे नेता भी रहे जिनका प्रदर्शन बेहद ही उमदा रहा या तो खराब रहा. कई नेता ऐसे रहे जिनकी पार्टियों ने भले ही हार का मुंह देखा हो लेकिन प्रत्याशी ने जीत का स्वाद चखा. कई प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड तोड़ मतों जीत हासिल की वहीं कईयों ने मार्जिन से जीत दर्ज की. देखें पूरी लिस्ट इस वीडियो में...

The Bharatiya Janata Party performed brilliantly in the Uttar Pradesh Legislative Assembly elections. Meanwhile, there were many such leaders whose performance was very good or it was bad. There have been many leaders whose parties may have seen the face of defeat but the candidate tasted victory.

Advertisement
Advertisement