scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: संसद में आज गूंजेगा फोन टैपिंग का मुद्दा! RJD नेता ने उठाए सवाल

Parliament Monsoon Session: संसद में आज गूंजेगा फोन टैपिंग का मुद्दा! RJD नेता ने उठाए सवाल

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि संसद का मॉनसून सत्र काफ़ी हंगामेदार होगा. कोविड की दूसरी लहर दौरान कथित कुप्रबंधन, किसान आंदोलन और महँगाई जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने घेरने का प्लान बनाया है लेकिन इस बीच एक नया मामला सामने है. कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे. इस खुलासे को लेकर अब सोमवार को संसद में हंगामा होने के आसार हैं. आरजेडी ने भी सदन में इस मुद्दे को उठाने की बात कही. देखें

The Monsoon Session of Parliament that begins on Monday is in for a storm as several Opposition leaders have given notices seeking discussion on phone tapping issue of several prominent journalists and politicians in India. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement