scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: TMC सांसदों की साइकिल से संसद भवन की यात्रा, तेल कीमतों का उठेगा मुद्दा

Parliament Monsoon Session: TMC सांसदों की साइकिल से संसद भवन की यात्रा, तेल कीमतों का उठेगा मुद्दा

आज से मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. विपक्षी दल सरकार को जहां किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है. वहीं विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है, माना जा रहा है कि संसद का मॉनसून सत्र काफ़ी हंगामेदार होगा. कोविड की दूसरी लहर दौरान कथित कुप्रबंधन, किसान आंदोलन और महँगाई जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने घेरने का प्लान बनाया है. इसी बीच देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों और बढ़ती महंगाई के विरोध में दिल्ली में टीएमसी साइकिल रैली निकाल रही है. पार्टी दफ्तर से संसद भवन तक ये साइकिल रैली निकाली जा रही है. देखें

The Monsoon session of Parliament will kick off on Monday, with the government set to push 17 new bills even as the Opposition will seek to corner the ruling dispensation over its handling of the second wave of Covid-19 and the rise in fuel prices. Meanwhile, TMC MPs are going to Parliament on cycle in protest against fuel price rise.

Advertisement
Advertisement