scorecardresearch
 
Advertisement

'प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते', Rahul Gandhi ने संसद चलाने को लेकर PM Modi पर साधा निशाना

'प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते', Rahul Gandhi ने संसद चलाने को लेकर PM Modi पर साधा निशाना

राज्यसभा में सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज विपक्षी पार्टियों ने प्रदर्शन किया. इसमें विपक्षी पार्टियों ने मार्च निकाला, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे. विपक्षी दलों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला. यहां राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं. जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उनपर हमें बहस नहीं करने दी जाती. जहां विपक्ष आवाज़ उठाने की कोशिश की जाती है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है. ये लोकतंत्र की हत्या है. प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं. लोकतंत्र को चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.

Speaking to the media on the suspension of MPs row, Congress MP Rahul Gandhi said, "This is a symbol of the crushing of the voice of people of India. Their voices have been crushed. They have done nothing wrong. We are not allowed to discuss important issues in Parliament."

Advertisement
Advertisement