scorecardresearch
 
Advertisement

Winter Session: 'माफी मांगने का सवाल ही नहीं', राज्यसभा से सांसदों के निलंबन पर बोले नेता प्रतिपक्ष

Winter Session: 'माफी मांगने का सवाल ही नहीं', राज्यसभा से सांसदों के निलंबन पर बोले नेता प्रतिपक्ष

संसद में आज राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर हंगामे के आसार हैं. राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कर दिया है कि माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है. सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहती है. सरकारी सूत्रों से खबर आ रही थी अगर विपक्षी सांसद अपने बर्ताव के लिए माफी मांगे तो 12 सांसदो का निलंबन वापस हो सकता है. विपक्ष ने सांसदों के निलंबन का कड़ा विरोध किया है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई है. बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में हो रही है. राज्यसभा के साथ-साथ लोकसभा के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक़ कई विपक्ष चाहता है कि सरकार से बातचीत कर निलंबन को खत्म करवाया जाए, ऐसा नहीं होता तो संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया जाए. देखें ये वीडियो.

There is a possibility of uproar in Parliament today regarding the suspension of 12 Rajya Sabha MPs. Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge has made it clear that there is no question of apologizing. The government wants to suppress the voice of the opposition. According to the sources, if the opposition MPs apologize for his behavior, then the suspension of 12 MPs can be withdrawn. The opposition has called a meeting to decide the strategy on this issue which will be presided over by the Leader of Opposition in the Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge. Watch this video.

Advertisement
Advertisement