scorecardresearch
 
Advertisement

सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्ष का सदन से वॉकआउट, बाहर किया प्रदर्शन

सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्ष का सदन से वॉकआउट, बाहर किया प्रदर्शन

राज्य सभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. आज इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने निलंबन को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि ये नियमों के खिलाफ कार्रवाई है. खड़गे ने साफ किया कि माफी का कोई सवाल ही नहीं हैं. खड़गे के सवालों का जवाब देते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि निलंबन खत्म करने की विपक्ष की मांग का कोई मतलब नहीं. इसके बाद विपक्षी दलों ने सदन का बहिष्कार कर दिया और संसद परिसर में गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हो गए. देखें ये वीडियो.

The conflict between the government and the opposition is intensifying over the suspension of 12 Rajya Sabha MPs. Today there was a tremendous uproar in both the houses of Parliament on this issue. Due to the uproar, the Lok Sabha was adjourned till 2 pm. Terming the suspension as unconstitutional, Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge said it was an action against the rules. Replying to Kharge's questions, Venkaiah Naidu said the opposition's demand to end the suspension made no sense. After this, the opposition parties boycotted the house and gathered near the Gandhi statue in the Parliament complex to protest. Watch this video.

Advertisement
Advertisement