scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Winter Session: 'जनता ने आपको सवाल पूछने के लिए भेजा है', जब शोर मचा रहे सांसदों से बोले लोकसभा स्पीकर

Parliament Winter Session: 'जनता ने आपको सवाल पूछने के लिए भेजा है', जब शोर मचा रहे सांसदों से बोले लोकसभा स्पीकर

लोकसभा में एक विधेयक विचार और पारित किए जाने को लेकर सूचीबद्ध है. सदन में निरसन और संशोधन विधेयक 2022 पर चर्चा की गई. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. वे चीन पर चर्चा की मांग कर रहे थे. अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Parliament witnessed ruckus over China clash. As soon as the proceedings of the Lok Sabha started, the opposition members started creating ruckus. They demanded discussion on China clash. Speaker Om Birla tried to convince him but on not agreeing, the proceedings of the meeting were adjourned till 12 noon.

Advertisement
Advertisement