लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत की खबर से बिहार की राजनीति गरम हो गई है. इस मामले में सोमवार को रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति नाथ पारस ने प्रेस वार्ता कर पार्टी में टूट पर बात की है. पशुपति पारस ने कहा- चिराग पासवान से कोई दिक्कत नहीं है. एलजेपी थी और रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छे नेता हैं. एनडीए से गठबंधन बरकरार रहेगी. देखें वीडियो.
Bihar politics heats after the reports came that Lok Janshakti Party (LJP) MLAs revolt against Chirag Paswan. On Monday, Pashupati Kumar Paras holds a press conference and refutes the claim of joining JDU. Pashupati said no issue with Chirag Paswan. Want to be with the NDA alliance. Watch the video to know more.