कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जासूसी कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र खतरे में है. राहुल ने कहा कि उनके फोन में PEGASUS SPYWARE पाया गया. राहुल ने दावा किया कि ज्यादातर नेताओं के फोन हैक किये गए.
In Cambridge University, Congress MP Rahul Gandhi has given a big statement regarding the espionage case. He said that Indian democracy is in danger. Rahul said that PEGASUS SPYWARE was found in his phone. Rahul claimed that the phones of most of the leaders were hacked.