विपक्ष संसद से सड़क तक कोहराम मचाते हुए पूछ रहा है कि क्या सबका नंबर आएगा. विपक्ष ने मानों ठान लिया है कि जबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में आकर इस बात का जवाब नहीं देते कि फोन टैपिंग सरकार ने कराई या नहीं, तबतक हंगामा शांत नहीं होगा. दूसरी तरफ सरकार है, जो लगातार कह रही है कि आरोपों की राजनीति करने वाले मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं. अब सियासी गलियारों में हंगामा बरपा है और लोग पूछ रहे हैं कि क्या सबका नंबर आएगा. पेगासस मामले में पीएम मोदी ने विपक्ष पर पटलवार किया तो इसके बाद जासूसी कांड पर जवाब देने के लिए बीजेपी ने क्षेत्रीय क्षत्रपों को मैदान में उतार दिया. विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए आए योगी आदित्यनाथ ने पूरे हंगामे के तार अंतरराष्ट्रीय साजिश से जुड़े बताए. देखिए ये रिपोर्ट.
The Pegasus 'snooping' report kicked up a storm during the Monsoon Session of Parliament as the Opposition cornered the government over it. Pegasus spyware from Israel-based NSO Group was found to have allegedly helped governments in countries, including India, to hack into the phones of thousands of activists, journalists, and politicians. PM Modi attacked the opposition over the Pegasus case after which the BJP fielded regional satraps to answer the allegations of opposition.