scorecardresearch
 
Advertisement

जाति जनगणना की मांग, केंद्र के खिलाफ 'राहुल नीति', देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

जाति जनगणना की मांग, केंद्र के खिलाफ 'राहुल नीति', देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम

जाति जनगणना की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है. जाति जनगणना की मांग पर नीतीश कुमार के बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक में राजनीति गर्मा रही है. वहीं, दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को नाश्ता कराया और चाय की चुस्कियों के बीच सरकार को घेरने की रणनीति पर माथापच्ची की. चाय नाशते वाली इस बैठक में ममता बनर्जी की पार्टी के नेता भी मौजूद रहे. बार बार ये संदेश देने की कोशिश हो रही है कि विपक्ष एकजुट है लेकिन राहुल की आज की बैठक में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी से किसी नेता ने शिरकत नहीं की. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.

In today's AajTak prime time segment the focus is laid on the Pegasus spyware issue, leaders of several opposition parties attended a breakfast meeting hosted by former Congress President Rahul Gandhi at the Constitution Club on Tuesday and caste census demand. Watch video.

Advertisement
Advertisement