पेगासस जासूसी मामले पर विपक्ष के हंगामे के बीच NDA के पार्टनर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दांव से सरकार घिर सकती है. नीतीश कुमार ने विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए पेगासस जासूसी मामले की जांच और संसद में चर्चा का समर्थन कर दिया है. वहीं, विपक्ष ने अबकी बार नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुटता को हथियार बनाने की तैयारी की है. जासूसी कांड को लेकर विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा तो सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए राहुल गांधी ने कल सुबह विपक्षी नेताओं को चाय नाश्ते पर बुला लिया है. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.
In today's AajTak prime time segment the focus is laid on Bihar chief minster Nitish Kumar's statement on Pegasus issue and Congress leader Rahul Gandhi breakfast meeting with opposition leaders to discuss a strategy for the Parliament session. Watch the video.