पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आई हैं. सीएम ममता आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाल रही हैं. कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम के ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया है. हरीश चटर्जी स्ट्रीट से लेकर राज्य सचिवालय नबन्ना तक यह ई-बाइक रैली निकाली जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As petrol prices continue to burn hole in the common man’s pocket, the West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee today rode to office on a electric scooter in Kolkata. Meanwhile, petrol was sold at Rs 91.20 per litre in Kolkata today. In Mumbai, the rates breached Rs 97 mark. Watch the video for more information.