देश में अभी जितनी भी मस्जिदों में मंदिर होने की दलीलों के साथ विवाद अदालतों की चौखट तक पहुंच रहे हैं. ज्यादातर मस्जिद पुरानी हैं. पुरानी यानी कम से कम साल 1947 से पहले की बनी हुई. ऐसे में ओवैसी समेत मुस्लिम पक्ष एक कानून के आधार पर हिंदू पक्ष के दावे को खारिज करता है. सवाल है कि क्या ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बावजूद हिंदू पक्ष का केस खारिज हो सकता है? अगर हां तो वो एक्ट कौन सा है? ओवैसी जिस एक्ट की दलील देकर ज्ञानवापी के सर्वे तक पर सवाल उठा रहे हैं. जानिए उस एक्ट से जुड़ी पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में.