scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Speech in Jaipur: लोगों का सरकार से जो भरोसा उठ गया था, 2014 के बाद वापस लौटा: मोदी

Modi Speech in Jaipur: लोगों का सरकार से जो भरोसा उठ गया था, 2014 के बाद वापस लौटा: मोदी

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नेताओं को संबोधित किया. इसके पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक का रोडमैप रखा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है. ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति, जनता का एक विशेष स्नेह है. देश की जनता बीजेपी को बहुत विश्वास से, बहुत उम्मीद से देख रही है. मोदी ने कहा कि लोगों का सरकार से जो भरोसा उठ गया था, 2014 के बाद वापस लौटा है. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed BJP leaders in Jaipur. BJP National President JP Nadda laid the roadmap for the meeting. PM Modi said that the world is looking at India with great expectations. Similarly, in India, the public has a special affection for the BJP. Modi said that the trust people had lost in the government has returned after 2014. Watch this video.

Advertisement
Advertisement