मध्य प्रदेश में मोहन यादव को बीजेपी का सीएम फेस चुने जाने के बाद यूपी से बिहार तक बीजेपी के समर्थक सपा और आरजेडी से ऐसे ही सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, यूपी-बिहार में अखिलेश-लालू के कोर वोट बैंक को खिसकाने की मोदी-शाह की यह रणनीति कुछ महीनों में ही कसौटी पर कसी जानी है. मोहन यादव एमपी में बाबूलाल गौर के बाद दूसरे यादव सीएम हैं.