scorecardresearch
 
Advertisement

दलित वोटों का सवाल, संत रविदास के दर पर नेता, देखें प्राइम टाइम

दलित वोटों का सवाल, संत रविदास के दर पर नेता, देखें प्राइम टाइम

संत रविदास की दलितों में काफी मान्यता और सम्मान है और इसी मान्यता को अपने पक्ष में वोट में तब्दील करने के लिए बुधवार को नेता लोग संत के दर पर अपनी आस्था का प्रमाण देते रहे. हालांकि इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन चूंकि मौसम चुनावों का चल रहा है लिहाजा ये अति भक्ति खुद ब खुद सवालों के घेरे में आ जा रही है. अचानक से संत रविदास के प्रति नेताओं का सम्मान पंजाब से वाराणसी तक टीवी पर दिखने लगा. वजह भी है क्योंकि पंजाब और यूपी में दलित वोटबैंक की संख्या लाखों में है और संत रविदास के प्रति सभी नेता ताल से ताल मिला रहे हैं. देखें

Prime Minister Narendra Modi visited Guru Ravidas Vishram Dham temple in Delhi and offered prayers to the saint. Several other leaders also offered prayers on Ravidas Jayanti. Watch prime time in 7 minutes.

Advertisement
Advertisement