यूपी चुनाव का बिगुल तो बीजेपी ने काफी पहले ही फूंक दिया था लेकिन आज पीएम ने चुनावी कमान संभालते हुए पूर्वांचल के दौरे पर विपक्ष को जमकर लताड़ा. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पहले भ्रष्टाचार की साइकिल चौबीस घंटे चलती थी. पिछली सरकार के भ्रष्टचार के कारनामे का भी पन्ना पीएम मोदी ने पलटा. सिद्धार्थनगर और वाराणसी के दौरे के दौरान पीएम ने सौगातों की बौछार की. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि आखिर पीएम ने पूर्वांचल में क्यों दांव चला है? वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से बात करने की वकालत की. कश्मीर दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने इसका जवाब दिया. देखें सात मिनट में प्राइम टाइम.
As the Uttar Pradesh assembly polls draw closer, the BJP is in election mode, with Prime Minister Narendra Modi helming political campaigning with a special focus on Purvanchal. On the other side, Farooq Abdullah had called for talks with Pakistan for the "sake of peace in Jammu and Kashmir". Watch prime time in 7 minutes.