scorecardresearch
 
Advertisement

'अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है', जब संसद में PM Modi ने कांग्रेस नेता को टोका

'अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है', जब संसद में PM Modi ने कांग्रेस नेता को टोका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान माहौल कुछ नरम-गरम रहा. प्रधानमंत्री अपने भाषण की शुरुआत भारत के दूसरे देशों के मुकाबले कोरोना महामारी के मामले में बेहतर प्रदर्शन को लेकर की. लेकिन कुछ देर बाद कृष‍ि कानून पर उनके बोलने के दौरान व‍िपक्ष के शोरगुल शुरू हो गया. ज‍िसपर प्रधानमंत्री मोदी कुछ ख‍िन्न हुए, हालांक‍ि बाद में उन्होंने माहौल को अपने च‍िरपर‍िच‍ित अंदाज में हल्का भी कर द‍िया. एक मौका ऐसा भी आया, जब पीएम ने संसद में कांग्रेस नेता को टोकते हुए कहा 'अधीर रंजन जी, अब ज्यादा हो रहा है'. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

Prime Minister Narendra Modi replied to the motion of thanks on the President's address in the Lok Sabha today. Addressing the Lok Sabha he, endorsed his 'vocal for local' initiative. PM Modi also congratulated MPs for participating in the discussion that continued beyond midnight. Meanwhile, Opposition MPs created an uproar as Prime Minister speaks on Farm Laws. An angry PM told the LoP, "Adhir Ranjan ji please. Ab zyada ho raha hai. Main aapka aadar karta hun. Aap hadd se zyada kyun kar rahe ho?" Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement