प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के पूर्वांचल को बड़ी सौगात दी. उन्होंने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को देश को सौंप दिया. उन्होंने यूपी की कुछ और विकास योजनाओं का लोकार्पण किया है. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डबल इंजन की सरकार के काम गिनाए हैं और समाजवादी पार्टी पर ये कहकर निशाना साधा है कि उनकी पहचान परिवारवादी है. पीएम ने कहा कि 2017 से पहले जिस माफिया को खुली छूट थी वो अब माफी मांग रहा है. वहीं, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सियासत को किसानों के रास्ते आगे बढ़ाने का मन बनाया है. कैप्टन ने अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है लेकिन लिखा है कि अगर किसानों की समस्या का हल निकलता है तो वो बीजेपी के साथ गंठबंधन करेंगे. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.
In today's segment of Prime Time In 7 Minutes, the focus is on PM Modi's Kushinagar visit ahead of elections and Captain Amarinder Singh announcement to launch new party . Watch video.