scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi In Rajya Sabha: भारतीय वैक्सीन के ख‍िलाफ चलाई गई मुहीम, देखें व‍िपक्ष पर मोदी का वार

PM Modi In Rajya Sabha: भारतीय वैक्सीन के ख‍िलाफ चलाई गई मुहीम, देखें व‍िपक्ष पर मोदी का वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में जमकर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया और कहा कि कांग्रेस नहीं होती तो राजनीति में परिवारवाद नहीं होता. मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस ना होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता और ना ही सिखों का नरसंहार होता और ना ही देश को इमरजेंसी का कलंक झेलना पड़ता. पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर देश की निराशाजनक तस्वीर पेश करने के लिए कांग्रेस को जमकर लताड़ा और राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि अपनी निराशा देश पर थोपना ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि भारतीय वैक्सीन के ख‍िलाफ मुहीम चलाई गई थी. पीएम ने कोरोना संकट के दौरान युवाओं के प्रदर्शन की तारीफ की. देखें ये वीडियो.

PM Narendra Modi attacked the opposition, specially Congress in the Rajya Sabha today. He lashed out at Congress for presenting a bad image of the country during the Corona crisis. He said that a campaign was run against the vaccine that was made in India. He also praised the performance of the youth during the Corona crisis. Watch this video.

Advertisement
Advertisement