Prime Minister Narendra Modi Rajya Sabha में President के अभिभाषण का जवाब देने के दौरान सोमवार के ही मूड में दिखे. प्रधानमंत्री ने Congress की नीतियों से लेकर और पार्टी के विचारों पर लगातार हमले किए. पीएम ने कांग्रेस शासन काल की महंगाई, जातिवाद, सिखों के नरसंहार और विकास का जिक्र किया. पीएम मोदी ने संसद में कहा कि अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता, अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चस्पे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता, अगर कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता, दशकों तक करप्शन को संस्थागत न बनाकर रखा होता. देखिए.