जाति के आधार पर जनगणना पर देश में राजनीति अब जोर पकड़ने लगी है. बिहार में सरकार और विपक्ष अब इस मुद्दे पर साथ आ गए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार को जाति जनगणना के लिए केंद्र पर दबाव बनाना चाहिए. हालांकि केंद्र इस बात से पहले ही साफ इंकार कर चुकी है. लेकिन बीजेपी सरकार जाति के आधार पर शिक्षा के पक्ष में है और शिक्षा में आरक्षण को मंजूरी भी दे चुकी है. इस बारे में बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सरकार का ये सराहनीय कदम है. देखें 7 मिनट प्राइम टाइम.