PM Modi on Gujarat-Himachal Results: गुजरात चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ 156 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देते हुए 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गुजरात और हिमाचल में बीजेपी के प्रदर्शन पर क्या बोले पीएम, देखें.
BJP won a record 156 seats in the Gujarat elections. While in Himachal Pradesh, the Congress defeated the BJP and won 40 seats. PM Modi addressed the party workers at the BJP headquarters in Delhi. Watch what PM said on BJP's performance in Gujarat and Himachal.