प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 18 दिसंबर को त्रिपुरा और मेघालय जाएंगे. इस दौरान आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पर्यटन और आतिथ्य समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी 6800 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वह उमसावली में आईआईएम शिलॉन्ग का भी उद्घाटन करेंगे. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will visit Meghalaya and Tripura on Sunday to inaugurate a slew of projects and take part in the golden jubilee celebrations of the North East Council (NEC), besides chairing meetings and addressing rallies.