scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi road show in Gujarat: गुजरात BJP दफ्तर पहुंचे प्रधानमंत्री, लगे मोदी...मोदी के नारे

PM Modi road show in Gujarat: गुजरात BJP दफ्तर पहुंचे प्रधानमंत्री, लगे मोदी...मोदी के नारे

बीजेपी को यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में शानदार जीत मिली है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया. पीएम मोदी का रोड शो गुजरात एयरपोर्ट से होकर बीजेपी दफ्तर तक पहुंचा. इस बीच जमकर ढोल-नगाड़े बजे और मोदी-मोदी के जोरदार नारे लगे. यहां पीएम मोदी गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 12 मार्च को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की इमारत को राष्ट्र को सौपेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी RRU के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi arrived on a two-day visit to Gujarat on Friday. PM Modi did a roadshow in Ahmedabad. PM Modi's roadshow reached the BJP office via Gujarat airport. People gathered together and the crowd shouted aloud Modi-Modi when PM arrives.

Advertisement
Advertisement