पंजाब में चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक मसले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उस वक्त जब पीएम की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह प्रोटोकॉल का मामला था। उस वक्त न सीएम था, न मुख्य सचिव था. न डीजीपी थे और एसएसपी भी नहीं थे. यह सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस ने देश के सबसे लोकप्रिय नेता की सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों किया?