scorecardresearch
 
Advertisement

BJP की किसान चौपाल: Delhi के द्वारका पहुंचे Rajnath Singh

BJP की किसान चौपाल: Delhi के द्वारका पहुंचे Rajnath Singh

कृषि कानूनों पर जारी आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करीब नौ करोड़ किसानों को तोहफा दे रहे हैं. कृषि सम्मान निधि योजना के तहत आज 9 करोड़ किसानों को किस्त सौंपी जाएगी, इस दौरान पीएम मोदी एक साथ 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. भारतीय जनता पार्टी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान चौपाल का आयोजन कर रही है. इस मौके पर किसानों के मन को भांपने की कोशिश होगी, तो केंद्रीय मंत्री किसानों के साथ बैठकर ही पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश को सुनेंगे. इस कार्यक्रम के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के द्वारका पहुंच चुके हैं. देखें जब किसानों के बीच पहुंचे राजनाथ सिंह.

As protesting farmers mount pressure on the government to scrap a set of contentious farm laws, Prime Minister Narendra Modi will virtually address farmers across states on Friday and release the next batch of financial aid Rs 18,000 crore from the PM-Kisan scheme.The PM’s session with farmers is a part of the ruling Bharatiya Janata Party (BJP)’s nationwide outreach to the farmers. To participate in the program, Union Minister Rajnath Singh has reached Dwarka. Watch the video.

Advertisement
Advertisement