scorecardresearch
 
Advertisement

'22 जनवरी को हर घर में जले राम ज्योत‍ि', पीएम मोदी ने क‍िया आह्वान

'22 जनवरी को हर घर में जले राम ज्योत‍ि', पीएम मोदी ने क‍िया आह्वान

पीएम मोदी दो दिनों के दक्षिण राज्यों के दौरे पर हैं. उन्होंने दौरे के दूसरे दिन केरल में कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इस दिन केरल के सभी लोग अपने-अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहा हैं. देखें वीडियो.

PM Modi addressed a gathering in Kerala's Kochi where he appealed to people to light 'Ram Jyoti' on January 22. He said, "Shri Rama Jyoti should be lit in all houses and temples during the Dhanya Muhurta of Prana Pratishtha in Ayodhya. Watch Video.

Advertisement
Advertisement