scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Wins In UP: यूपी में योगी की वापसी पर क्या है मोदी का नजरिया? देखें

BJP Wins In UP: यूपी में योगी की वापसी पर क्या है मोदी का नजरिया? देखें

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार बीजेपी की जीत का डंका बजा तो लखनऊ से दिल्ली तक उससे गुंजायमान हो उठा. लखनऊ में बीजेपी दफ्तर से लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय तक पार्टी की जीत में झंडे के साथ बुलडोजर भी लेकर समर्थक नजर पहुंचे. माफिया के घरों पर बुलडोजर चलाने की वजह से योगी की छवि बुलडोजर बाबा की बन गई है. पीएम मोदी ने जीत की घोषणा के साथ ही अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के नाम संबोधन दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 2022 की जीत 2024 का ट्रेलर है और यूपी में जातिवाद फेल हो गया है, विकासवाद पास हो गया है. देखें योगी की वापसी पर क्या बोले मोदी.

In the country's largest state UP BJP made history by winning the second consecutive election with a majority. After the announcement of victory, PM Modi addressed his supporters and workers. He said that the victory of 2022 is the trailer of 2024 and casteism has failed in UP, development has passed. know what Modi said on Yogi's return.

Advertisement
Advertisement