साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है. कोरोना ने इस साल पूरी दुनिया को एक ऐसा जख्म दिया जो कभी न भूलने वाला रहा. लेकिन इसके बाद भी जीवन चलता रहा. राजनीति, सिनेमा, क्रिकेट से जुड़ी तमाम गतिविधियां चलती रहीं. अब गुजरते साल के बीच 'आजतक' अपने दर्शकों और पाठकों के लिए लेकर आया सबसे तेज राजनेता, मुख्यमंत्री, हीरो, हीरोइन और क्रिकेटर चुनने का मौका. 2020 की सबसे तेज हस्तियां चुनने आजतक के SMS पोल में जाकर दर्शकों ने अपनी पसंदीदा हस्तियों को जिताया. सबसे तेज सबसे तेज राजनेता कैटेगरी में नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के नाम शामिल थे, जानिए दर्शकों के चुनाव के आधार पर कौन बना 2020 का सबसे तेज राजनेता.
Aaj tak brought to its audience and readers the opportunity to choose the fastest politician, Chief Minister, Hero, Heroine and Cricketer. In the category of Sabse Tez Rajneta, Narendra Modi, Rajnath Singh, Amit Shah, Nitish Kumar and Arvind Kejriwal were included in the nominees list. Watch the video to know who became the winner of the Sabse Tez politician award 2020.