scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi के Birthday पर Congress ने मनाया 'बेरोजगारी दिवस', भेलपुरी-पकौड़े बेच जताया विरोध

PM Narendra Modi के Birthday पर Congress ने मनाया 'बेरोजगारी दिवस', भेलपुरी-पकौड़े बेच जताया विरोध

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश है तो विपक्ष तंज कसने से भी नहीं चूक रहा. यूथ कांग्रेस ने इसे बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया तो किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जन्मदिन पर पीएम मोदी को कम से कम उन किसानों को याद कर लेना चाहिए जो किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए हैं. पीएम मोदी के जन्म दिन को यूथ कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है. देश में बेरोजगारी मुद्दे को उठाने के लिए यूथ कांग्रेस ने मोदी के जन्म दिन पर विरोध का ये तरीका चुना. यूथ कांग्रेस ने मुंबई में पकौड़े बेचकर विरोध जताया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Youth Congress is observing Prime Minister Narendra Modi’s birthday on Friday as the ‘National Unemployment Day’. Youth Congress members sold pakode (fritter) on the streets of Mumbai to celebrate PM Modi's Birthday. Watch the video.

Advertisement
Advertisement