scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi के Free Vaccine देने के ऐलान पर क्यों छिड़ गया सियासी संग्राम, देखें रिपोर्ट

PM Narendra Modi के Free Vaccine देने के ऐलान पर क्यों छिड़ गया सियासी संग्राम, देखें रिपोर्ट

देश में अभी कोरोना से जंग जारी है, दूसरी लहर में 63 दिन बाद पहली बार नए केस एक लाख से कम आए हैं. अब देश में सियासी युद्ध शुरु हो गया है. सियासत मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर से शुरु होता है. नेताजी ने सोमवार को वैक्सीन लगवाई लेकिन इस वैक्सीनेशन के बाद पहले सोशल मीडिया पर तूफान आया, फिर सियासी गलियारों में. अखिलेश ने तूफान थामने के बाद कहा कि वो भारत सरकार के फ्री टीके का स्वागत करते हैं, वो खुद भी टीका लगवाएंगे और लोगों को भी वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगे. यहां बीजेपी ने अखिलेश को घेर लिया. क्योंकि कुछ समय पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वो बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. देखें बीजेपी ने कैसे साधा अखिलेश यादव पर निशाना.

The Prime Minister’s decision Monday to provide free vaccines to states for all citizens over 18 years from June 21 has sparked politics. Hours after PM Modi concluded his televised speech, former Congress president Rahul Gandhi took to Twitter to criticise the Centre, asking if vaccines are free for all, why should private hospitals charge for them. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement