scorecardresearch
 
Advertisement

'Puducherry के CM ने अपने ही नेता के भाषण का किया गलत अनुवाद', देखें क्या बोले PM Narendra Modi

'Puducherry के CM ने अपने ही नेता के भाषण का किया गलत अनुवाद', देखें क्या बोले PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि ये राज्य ऐतिहासिक भूमि है, जिसका देश में अहम योगदान है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को भी घेरा. पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन पहले एक महिला जब मुख्यमंत्री के बारे में शिकायत कर रही थी, पूरी दुनिया ने महिला की आवाज में उसका दर्द सुना लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने सच बताने की बजाय अपने ही नेता को गलत ट्रांसलेशन बताया. पीएम मोदी ने कहा कि यहां की कांग्रेस सरकार ने पंचायत चुनावों को नहीं कराया और वो लोग दूसरों को लोकतंत्र पर ज्ञान देते हैं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

In a sharp attack on Congress, PM Narendra Modi mentioned the incident where a fisherwoman's complaint was mistranslated by the former Puducherry Chief Minister in front of Congress leader Rahul Gandhi.

Advertisement
Advertisement