scorecardresearch
 
Advertisement

'नोटों का पहाड़ जो दुनिया ने देखा, वही उनकी उपलब्धि', Akhilesh Yadav पर PM Narendra Modi का वार

'नोटों का पहाड़ जो दुनिया ने देखा, वही उनकी उपलब्धि', Akhilesh Yadav पर PM Narendra Modi का वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को कानपुर पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने कानपुर को मेट्रो की सौगात दी. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश पर वार किया. पिछले दिनों कानपुर में पीयूष जैन के ठिकानों पर जो छापा पड़ा उसका भी मोदी ने रैली में जिक्र किया और कहा कि बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि यह भी बीजेपी ने किया है. मोदी बोले कि पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सबके सामने आ गया है. लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और इसका क्रेडिट नहीं ले रहे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi, on Tuesday, took a dig at the Samajwadi Party when he referred to the Piyush Jain episode and said that some people always want to take credit for all that is being done. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement