प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमर्जेंसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इमरजेंसी देश का काला अध्याय था, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. 1975 से 1977 के बीच संस्थानों का व्यवस्थित विनाश देखा गया. इसी के साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस तरह हमारे लोकतांत्रिक लोकाचार को कुचला है. साथ ही इमर्जेंसी के खिलाफ आवाज उठाने वाले को याद किया. देखें
PM Narendra Modi, in a series of tweets said the dark days between 1975-77 "could never be forgotten". In another tweet, Modi claimed that the Emergency was how the Congress party "trampled over our democratic ethos". Watch this video to know more.