scorecardresearch
 
Advertisement

देश में रिकॉर्ड Vaccination पर Prime Minister का Tweet, देखें क्या बोले Modi

देश में रिकॉर्ड Vaccination पर Prime Minister का Tweet, देखें क्या बोले Modi

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत ने वैक्सीनेशन अभियान में शुक्रवार को अहम रिकॉर्ड बनाया है. देश में आज एक दिन में दो करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में यह मेगा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब देश में दो करोड़ से अधिक टीके एक ही दिन में लग गए हों. वैक्सीनेशन अभियान में देश की उपलब्धि काफी अहम मानी जा रही है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश और मीडिया को बधाई दी. देखें रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर क्या बोले पीएम मोदी.

India administered over 2.2 crore Covid-19 vaccine doses on Friday till 7:00 pm, setting a new record on PM Narendra Modi's birthday. Seeing at the numbers, PM Narendra Modi tweeted and congratulated the citizens of the country. Here's what PM Narendra Modi wrote in the tweet.

Advertisement
Advertisement