बंगाल चुनाव के लिए टीएमसी की रैलियों में 'खेला होबे' नारा हर तरफ सुनाई दे रहा है. इस पर बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को कई बार घेरा है. आज पुरुलिया में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भी ममता के इस नारे पर तंज कसते हुए कहा कि 'दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले विकास होबे'. देखें वीडियो.
The slogan 'Khela Hobe' is being heard everywhere in TMC rallies in Bengal. Today, during his address in Purulia, PM Modi also took a jibe at this slogan and said, 'Didi Bole Khela Hobe, BJP said Vikas Hobe' (Didi says the game will happen, BJP says development will happen).