scorecardresearch
 
Advertisement

एक पोस्ट को लेकर Sidhu और CM Captain Amarinder में फिर शुरू हुआ सियासी टकराव

एक पोस्ट को लेकर Sidhu और CM Captain Amarinder में फिर शुरू हुआ सियासी टकराव

पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का कलह अभी सही से थमा भी नहीं था की एक बार फिर इन दोनों के बीच सियासी टकराव शुरू हो गया है. पहले मामला कुर्सी का था, ओहदे का था लेकिन इस बार मामला है सिद्धू के सलाहकार की एक विवादित पोस्ट का जिसपर कैप्टन अमरिंदर सिंह भड़क गए हैं. ये पोस्ट 1984 के दंगों पर है जिसमें इंदिरा गांधी को हाथों में बंदूक लिए दिखाया गया है. पोस्ट में इंदिरा गांधी का एक कार्टून है जिसके हाथों में बन्दूक है. देखें पूरी खबर.

The tension between Navjot Singh Sidhu and CM Captain Amarinder Singh in Punjab Congress was not even over yet and now once again the clash between these two has started. This time it is a matter of a controversial post of Sidhu's advisor, on which Captain Amarinder Singh is furious. This post is on the 1984 riots in which Indira Gandhi is shown with a gun in her hands.

Advertisement
Advertisement