पिछले दिनों ममता बनर्जी ने अपनी चुनावी रैलियों के दौरान कई मंदिरों पर मत्थे टेके, पूजा पाठ किया, देवी अर्चना की, यहां तक की इस बार बंगाल में जोर शोर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. विपक्ष ममता के इस बदले रवैये को पॉलिटिक्स बता रही है और टीएमसी इसे आस्था. ये सब समझने के लिए समझे बंगाल का सियासी गणित.
Recently, during her election rallies, Mamta Banerjee went to several temples, recited puja, prayed to Gods and Goddesses, this time even Saraswati Puja was organized in Bengal. The opposition is calling this politics and TMC is calling it faith. To understand all this, understand the political mathematics of Bengal.